आँखों में मेटाबोलिक क्रियाएँ ठीक से चलती रहे तथा नमी बनी रहे, इसके लिए आंसु का पर्याप्त मात्रा में बनना बहुत जरूरी है | यदि आंसु कम बने या ना बने तो आँखों में सूखापन की समस्या आती है जो कई अन्य रोगों का कारण होती है | जो लोग गर्म जगहों पर ( heat exposed, air exposed ) भट्टी पर काम करने वाले, लम्बे समय तक कंप्यूटर व मोबाइल पर काम करते है, उनमे इसकी ज्यादा संभावना रहती है | स्त्रियों में 45 (मेनोपॉज) के बाद तथा पुरुषों में 50 के बाद अक्सर ज्यादा सूखापन आँखों में आने लगता है |
स्थानीय वातावरण, ए.सी., कंप्यूटर (Computer Vision Syndrome/CVS), मोबाइल, मानसिक तनाव, रूम हीटर, प्रदूषण, लम्बे समय तक कोई दवाई लेना, दर्द निवारक दवाइयाँ, तेज व सुखी हवा, गर्म जगह काम करना, ब्लडप्रेशर, शुगर या कोई लम्बी बिमारी, फील्ड वर्क, नंबर का चश्मा होना, आर्थराइटिस, हेयर ड्रायर, कमजोर स्वास्थ्य, चोट लगना, हार्मोन थेरेपी, लेज़र चिकित्सा, विटामिन-ए की कमी, शरीर में लुब्रीकेशन की कमी |
आँखों में जलन, खुजली, ईरीटेशन, लालपन, भारीपन, जाला आना, धुंधलापन, पानी आना, बिना कारण आँख में दर्द व थकान, बार-बार एलर्जी व इन्फेक्शन होना | नेत्र में जखम, आँखें निस्तेज सी हो जाती है | यदि ये लक्षण या पूर्णरूप से आँखों में दिखे तो शुरू से ही या तुरंत Temporary Lubricating Drop डालने की बजाय आयुर्वेद नेत्रतज्ञ से संपर्क करें |
1. पर्याप्त मात्रा में पानी पीवे |
2. धूप में टोपी लगावे |
3. नंबर का चश्मा या डार्क गोगल पहने |
4. आँखों का अन्तराल के बाद पानी से धोवे |
5. पलके झपकाते रहे |
6. Natural Tear Stimulator अपनावे |
7. संतुलित आहार का भोजन करें |
8. विटामिन A से भरपूर चीजे खावे |
9. आयुर्वेद नेत्रतज्ञो की सलाह से नेत्र क्रियाकल्प ईलाज लेकर अथवा प्राकृतिक तरीके से आंसु बनने की प्रक्रिया को प्रोत्साहित करें |
10. काम करते समय लाईट व हवा सामने की बजाय पीछे से आनी चाहिये |
11. Natural Tear Formation Stimulator Treatment is available in Ayurved. Take a Consult with Ayurved Eye Physician.
Ayurvedic eye treatment offers holistic approaches to eye care that have been practiced for centuries. Our blog provides a wealth of information on Ayurvedic remedies, retina care, and natural solutions for various eye conditions. From tips on maintaining eye health to in-depth articles on Ayurvedic treatments for specific eye ailments like retinitis pigmentosa and glaucoma, our blog covers a wide range of topics to help you stay informed and make informed decisions about your eye health.
With a focus on evidence-based Ayurvedic practices and expert insights from leading Ayurvedic practitioners, our blog aims to educate and empower readers to take proactive steps towards better eye health. Whether you're curious about the benefits of Ayurvedic eye care, seeking alternative treatments for common eye conditions, or simply looking for practical tips to maintain healthy vision, our blog has something for everyone.
Dive into our collection of Ayurvedic eye treatment related blogs to discover natural remedies, lifestyle recommendations, and holistic approaches to eye care that can support your overall well-being. Stay tuned for regular updates and new articles as we continue to explore the fascinating world of Ayurvedic eye treatment and share valuable insights to help you achieve optimal eye health.